आज दोपहर किन्ही अज्ञात कारणों से बदायूँ के तहसील चौराहे पर स्थित गाँधी ड्राई फ्रूट्स की दूकान में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकरण रूप ले लिया, दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब जाके कहीं आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी नहीं पता लग रहा। संभावना है की वहां रखे इन्वेर्टर में शार्ट सर्किट होने से ये घटना हुई।